बड़सरःबिझड़ी ब्लॉक में जिला परिषद और बीडीसी के चुनाव परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. 25 बीडीसी और चार जिला परिषद सदस्य चुने गए है. जिला परिषद की चार सीटों में तीन पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, जबकि एक पर कांग्रेस समर्थित का कब्जा हुआ है.
इन्होंने हासिल की जीत
बिझड़ी ब्लॉक की 52 ग्राम पंचायतों में 25 बीडीसी सदस्य और चार जिला परिषद सदस्य चुने गए. बीडीसी सदस्यों के लिए वार्ड नं. 1 मोरसू सुल्तानी से मंजू देवी, वार्ड नं. 2 सौर से विनोद कुमार, वार्ड नं. 3 पाहलू से शर्मिला देवी, वार्ड नं. 4 करेर से सुदर्शन शर्मा, वार्ड नं. 5 कुल्हेड़ा से राकेश कुमार, वार्ड नं. 6 समताना कलां से गुरदीप सिंह, वार्ड नं. 7 सोहारी से अमिता कुमारी, वार्ड नं. 8 धंगोटा से अनिल कुमार, वार्ड नं. 9 बल्ह विहाल से मंजू कुमारी, वार्ड नं. 10 बिझड़ी से अनीता कुमारी और वार्ड नं. 11 दलचेहड़ा से अनीता कुमारी को बीडीसी सदस्य चुना गया है.
इसके अलावा वार्ड नं. 12 चकमोह से ममता देवी, वार्ड नं. 13 सकरोह से अंजना शर्मा, वार्ड नं. 14 कलवाल से रोशन लाल चौधरी, वार्ड नं. 15 बड़ाग्रां से तारा देवी, वार्ड नं. 16 रैली से रीना कुमारी, वार्ड नं. 17 ग्यारहग्रां से चंचल कुमारी, वार्ड नं. 18 गारली से अंजना कुमारी, वार्ड नं. 19 धबडियाना से सुभाष चंद बन्याल, वार्ड नं. 20 बल्याह सुरेश कुमार, वार्ड नं. 21 बणी मुकेश कुमार, वार्ड नं. 22 ननांवां से सुरजीत सिंह, वार्ड नं. 23 बड़सर से सीमा कुमार, वार्ड नं. 24 जौड़े अंब से पवन कुमार और वार्ड नं. 25 दांदडू से चमन लाल को बीडीसी सदस्य चुना गया है.
ये भी पढ़ेंःजिला परिषद का चुनाव जीतीं महेंद्र ठाकुर की बेटी, पिछला हिसाब किया चुकता