हमीरपुर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हमीरपुर पहुंचे राजीव बिंदल का भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वह देर शाम हमीरपुर के सर्किट हाउस में पहुंचे. इस दौरान पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके के बाद राजीव बिंदल समीरपुर के लिए रवाना होंगे. वे समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके घर में मुलाकात करेंगे.
BJP प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हमीरपुर पहुंचे बिंदल, पूर्व CM धूमल से करेंगे मुलाकात - बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हमीरपुर पहुंचे राजीव बिंदल का भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वह देर शाम हमीरपुर के सर्किट हाउस में पहुंचे.
सर्किट हाउस में उनके स्वागत के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर व भोरंज विधानसभा क्षेत्र की एमएलए कमलेश कुमारी मौजूद रहीं. बिंदल ने कहा कि वह हमीरपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलने आए हैं साथ ही इस बड़ी जिम्मेवारी के निर्वहन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन भी लेंगे.
नए मुखिया के स्वागत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला हमीरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखने को मिला.बता दें कि राजीव बिंदल पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के करीबी रहे हैं. वहीं अब बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के लिए प्रदेशभर का दौरा कर रहे हैं. शनिवार को बिंदल पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से मिलने पालमपुर पहुंचेंगे.