हमीरपुर:विधानसभा चुनावों में भाजपा के हमीरपुर जिला में हुई हार रह-रह कर पार्टी के वर्तमान नेताओं के सामने सवाल बनकर खड़ा हो रही है. यही वजह है कि ताजपोशी के बाद पहली दफा हमीरपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल से हार के सवालों का जवाब देते नहीं बना. डॉक्टर साहब 5-0 से मिली हार को 0-5 में तब्दील करने का दावा तो कर गए, लेकिन क्षेत्रवाद को छोटी बात बताकर वह भाजपा के उन आरोपों को भी छोटा साबित कर गए जिसमें वर्तमान कांग्रेस सरकार पर कांगड़ा जिले की अनदेखी के आरोप लगाए गए थे.
राष्ट्रीय स्तर पर उभरता हुआ सितारा हैं अनुराग ठाकुर:दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल हमीरपुर में भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के पूर्व सरकार में हमीरपुर जिला को संगठन और सरकार में अहम दायित्व मिलने पर सवाल किया गया तो वह क्षेत्रवाद को छोटी बात कहकर पल्ला झाड़ने लगे. सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राष्ट्रीय स्तर पर उभरता हुआ सितारा हैं. पूर्व भाजपा सरकार में प्रदेश भर में समान गति से विकास हुआ है.धूमल सरकार ने प्रदेश के विकास को चार चांद लगे थे तो वही जयराम सरकार ने विकास से कोई कोना हिमाचल से नहीं छूटा है. इस जवाब पर उनसे पार्टी की 5-0 से हुई हार पर सवाल किया गया.
प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के सबसे बड़े नेता:डॉ. बिंदल ने कहा कि जल्द ही यह आंकड़े को 0-5 में बदल देंगे. आगामी लोकसभा चुनाव किस मुद्दे पर लड़े जाएंगे इस पर भी प्रदेश अध्यक्ष से खूब सवाल-जवाब हुए. डॉ. बिंदल ने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री होने के साथ ही भाजपा के सबसे बड़े नेता भी हैं. ऐसे में उनके नाम पर ही चुनाव लड़ा जाएगा. उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को आधार मानकर पार्टी चुनाव लड़ेगी. कॉन्ग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का फोटो लगाना बंद कर दिया है यह उनकी मर्जी है.