हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने किया पौधारोपण, सरकार को लेकर कही ये बात - Plantation by Vinod Thakur Hamirpur

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने विझड़ी रेंज में पौधारोपण किया और प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना काल में लिए गए फैसलों की प्रशंसा की है. इसी बीच विनोद ठाकुर ने कहा कि जल शक्ति मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र में लगभग साढे़ 7 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और सभी घरों को नल सुविधा से जोड़ा जाएगा.

BJP spokesman Vinod Thakur plantstion in Hamirpur
भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कियापौधारोपण

By

Published : Aug 18, 2020, 1:15 PM IST

हमीरपुर: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने विझड़ी रेंज में वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यकर्म में मौजूद होकर पौधारोपण किया. इसी बीच उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करके कोरोना काल में प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों की सराहना की और कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा और राज्यों की अपेक्षा कम है और स्थिति भी ठीक है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने बताया कि जल शक्ति मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र में लगभग साढे़ 7 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और इस योजना के तहत उन घरों को जोड़ा जाएगा, जहां नल की सुविधा नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा की लोगों की मांग पर ढटवाल क्षेत्र में एक आईटीआई संस्थान खोलने के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष मांग पत्र रखा जाएगा, ताकि क्षेत्र वासियों को बेहतर औद्योगिक शिक्षा घर पर मिल सके.

बता दें कि इससे पहले भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और विझड़ी रेंज में एक औषधीय पौधा रोपित किया. इसी बीच वनपरिधि अधिकारी अंकुश ठाकर, पूर्व जिला परिषद सदस्य अमरजीत सिंह, पूर्व बीडीसी वाइस चेयरमैन राकेश शर्मा, पूर्व मीडिया प्रवक्ता नानक चंद शर्मा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने नेरीकलां में रखी उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details