हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Chamba Murder Case: मनोहर हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर में भाजपा ने किया धरना-प्रदर्शन - हमीरपुर में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

मनोहर हत्याकांड को लेकर भाजपा पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के तहत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के गृह जिले हमीरपुर में भाजपा ने प्रदर्शन किया. भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा सही ढंग से कार्रवाई नहीं की गई है. (Chamba Murder Case).

bjp protests in hamirpur
मनोहर हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर में भाजपा ने किया धरना-प्रदर्शन

By

Published : Jun 17, 2023, 6:24 PM IST

मनोहर हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर में भाजपा ने किया धरना-प्रदर्शन

हमीरपुर:चंबा में मनोहर हत्यांकाड के बाद पूरे प्रदेश भर में भाजपा ने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया है. दरअसल, इस कड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के गृह जिले हमीरपुर में भी बड़ा प्रदर्शन किया गया है. बता दें, हमीरपुर गांधी चौक पर भाजपा ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया और मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. भारतीय जनता पार्टी ने हमीरपुर में उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को चंबा जिला के चरोली गांव में हुए हत्याकांड मामले में शनिवार को ज्ञापन भेजा.

प्रशासन द्वारा सही ढंग से नहीं की गई कार्रवाई:दरअसल, ज्ञापन में सारे प्रकरण पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा ने प्रशासनिक कार्रवाई सही ना होने पर चिंता जाहिर की है. भाजपा का कहना है कि इस मामले में प्रेम प्रसंग को जोड़कर प्रशासन द्वारा सही ढंग से कार्रवाई नहीं की गई है. युवक की निर्मम हत्या का यह मामला काफी संगीन है तथा इसमें निष्पक्ष कार्रवाई के साथ ही दोषियों को सजा होनी चाहिए. वही पूर्व विधायक कमलेश कुमारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के आह्वान के चलते हमीरपुर जिला में भी चंबा में घटित घटना को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है और यह बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा कि इस घटना में पीड़ित परिवार के साथ किसी को मिलने तक नही दिया रहा है जो कि निदंनीय है. उन्होंने सरकार केा चेताया कि कांग्रेस सरकार इन हत्यारों के साथ प्रेम न करें और सखत कदम उठाते हुए कार्रवाई की जाए.

राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन:प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र अत्री ने कहा कि भाजपा के द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया है और मांग की है कि देवभूमि को कलंकित करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि गैर पंजीकृत लोग हिमाचल में व्यवसाय करने के माध्यम से आते है और अमानवीय काम करके चले जाते है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू ने निवेदन करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए काम किया जाए. बता दें, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र अत्री की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ें:Manohar Murder Case: सभी जिलों में आज भाजपा का धरना-प्रदर्शन, मनोहर हत्याकांड में जताई गहरी साजिश की आशंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details