हमीरपुर: सुप्रीम कोर्ट ने राफेल विमान सौदा मामले में दायर सभी याचिकाओं को खारिज होने के बाद अब बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक तेवर अपना लिए हैं. शनिवार को हमीरपुर जिला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला जलाया.
भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस ने राफेल समझौते पर झूठी बयानबाजी कर जनता को और देश को गुमराह किया है. इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने स्थानीय विधायक एवं कांग्रेस नेता राजेंद्र राणा को भी घेरा.