हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राफेल मामले में राहुल गांधी के खिलाफ BJP का हल्ला बोल, हमीरपुर में फूंका पुतला - राहुल गांधी के खिलाफ BJP का हल्ला बोल

राफेल विमान सौदा मामले में दायर सभी याचिकाओं को खारिज होने के बाद अब बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक तेवर अपना लिए हैं. शनिवार को हमीरपुर जिला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला जलाया.

BJP Protest against Rahul gandhi in Hamirpur

By

Published : Nov 16, 2019, 5:28 PM IST

हमीरपुर: सुप्रीम कोर्ट ने राफेल विमान सौदा मामले में दायर सभी याचिकाओं को खारिज होने के बाद अब बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक तेवर अपना लिए हैं. शनिवार को हमीरपुर जिला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला जलाया.

भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस ने राफेल समझौते पर झूठी बयानबाजी कर जनता को और देश को गुमराह किया है. इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने स्थानीय विधायक एवं कांग्रेस नेता राजेंद्र राणा को भी घेरा.

वीडियो रिपोर्ट.

भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि विधायक राजेंद्र राणा ने भी इस मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ सुजानपुर में प्रदर्शन किया था और सवाल उठाए थे अब विधायक बताएं कि मोदी सरकार को कैसे क्लीन चिट मिली.

सुजानपुर भाजपा मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष कैप्टन रंजीत सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने जो राफेल मुद्दे को लेकर बयानबाजी की थी उसको लेकर सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है. जल्द ही देश पूरी तरह से कांग्रेस मुक्त हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details