हमीरपुरः भाजपा ने नागरिकता संशोधन बिल पर रविवार को हमीरपुर मे बुद्धिजीवी कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस मौके पर सभी नए मंडल अध्यक्षों को जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने सम्मानित भी किया .
जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि नागरिकता बिल अल्पसंख्यक लोगों को नागरिकता देने के लिए बनाया जा रहा है ना कि अल्पसंख्यकों की नागरिकता छीनने के लिए. पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक लोग जो धर्म के आधार पर प्रताड़ित हो रहे हैं. उन्हें इस नागरिकता बिल के तहत भारत देश की नागरिकता दी जाएगी.