हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर द्वारा भेजी गई राहत सामग्री बीजेपी पदाधिकारियों ने SP हमीरपुर को सौंपी

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कोरोना काल में हिमाचल के लिए राहत सामग्री को भाजपा पदाधिकारियों ने एसपी हमीरपुर को सौंपा. राहत सामग्री के तौर पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए मास्क सैनिटाइजर और पीपी किट्स तथा ऑक्सीमीटर भेजे थे, जिसे बीते मंगलवार को ही डीसी हमीरपुर के सुपुर्द किया गया था. उसी सामग्री में से कुछ राहत सामग्री बुधवार को जिला महामंत्री अभय बीर लवली द्वारा एसपी हमीरपुर को सौंपी गई.

Union Minister of State for Finance Anurag Thakur, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर
फोटो.

By

Published : May 19, 2021, 5:49 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कोरोना काल में हिमाचल के लिए राहत सामग्री को भाजपा पदाधिकारियों ने एसपी हमीरपुर को सौंपा. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के माध्यम से पिछले दिनों यहां सामग्री हिमाचल भेजी गई थी.

राहत सामग्री के तौर पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए मास्क सैनिटाइजर और पीपी किट्स तथा ऑक्सीमीटर भेजे थे, जिसे बीते मंगलवार को ही डीसी हमीरपुर के सुपुर्द किया गया था. उसी सामग्री में से कुछ राहत सामग्री बुधवार को जिला महामंत्री अभय बीर लवली द्वारा एसपी हमीरपुर को सौंपी गई.

वीडियो.

'मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद'

एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि वह पुलिस विभाग को दी गई इस राहत सामग्री के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद करते हैं यह राहत सामग्री कोरोना काल में पुलिस के लिए काफी मदद करेगी उन्होंने कहा कि इस महामारी के संकट में इस विभाग के मदद के लिए वह वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार प्रकट करते हैं.

गौरतलब है कि हमीरपुर जिला के साथ ही प्रदेश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार और संगठन साथ मिलकर महामारी से निपटने के लिए प्रशासन के साथ कार्य करने में जुटा है. इसी कड़ी में भाजपा पदाधिकारियों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से किए जा रहे प्रयासों को संगठन के नाते प्रशासनिक अधिकारियों तक सामग्री को पहुंचाने का कार्य किया है.

ये भी पढ़ें-टूरिज्म इंडस्ट्री को जिंदा रखने के लिए सरकार जारी करे कोई विशेष पैकेजः आशा कुमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details