हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर जिला परिषद पर भाजपा का कब्जा, र्निविरोध चुने गए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष - भाजपा हमीरपुर

जिला परिषद हमीरपुर में भाजपा ने अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को र्निविरोध चुन लिया है. यहां भाजपा समर्थित जिला परिषद अध्यक्ष की कमान बबली देवी तो उपाध्यक्ष की आजाद नरेश कुमार दर्जी को मिली. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने कहा कि नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद कोरम पूरा होने पर र्निविरोध ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कर लिया गया है.

Hamirpur District Council
हमीरपुर जिला परिषद

By

Published : Jan 28, 2021, 4:11 PM IST

हमीरपुरःजिला परिषद हमीरपुर पर भाजपा ने परचम लहरा दिया है. जिला परिषद हमीरपुर के दरोगण पति कोट वार्ड से नवनिर्वाचित भाजपा समर्थित बबली देवी को अध्यक्ष और जंगलरोपा वार्ड से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनकर आए नरेश कुमार दर्जी को र्निविरोध उपाध्यक्ष चुना गया है.दोनों पदों को र्निविरोध ही चुन लिया गया. लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान खूब सियासी ड्रामा देखने को मिला.

र्निविरोध चुने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने कहा कि नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद कोरम पूरा होने पर र्निविरोध ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण कर ली गई है.

वीडियो.
कांग्रेस समर्थित जिप सदस्य का भाजपा को समर्थन

जिला परिषद हमीरपुर में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव जिला भाजपा हमीरपुर की कूटनीतिक जीत मानी जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव को कुछ दिन टालना चाह रही थी. लेकिन भाजपा ने धलोट वार्ड से नवनिर्वाचित कांग्रेस समर्थित जिप सदस्य को साथ लेकर जिला परिषद के कोरम को पूरा कर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करवा दिया.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम से मिलना चाहते हैं देश के पहले मतदाता, कहा- तबीयत खराब रहती है पर डॉक्टर नहीं आते

ABOUT THE AUTHOR

...view details