हमीरपुर:भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला इकाई हमीरपुर ने उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा.
ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया की अध्यक्षता में यह ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया.ज्ञापन के माध्यम से भाजपाइयों ने महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने के साथ ही राष्ट्रपति शासन लागू करने की भी मांग उठाई है.
ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया ने कहा कि उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने हिमाचल की बेटी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का ऑफिस और घर तोड़कर निंदनीय काम किया है.
बता दें कि हिमाचल में कंगना के समर्थन में लगातार बीजेपी के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए हैं. अब उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठाई है. बीजेपी के साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग की है. हिमाचल ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों में भी कंगना के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए हैं.
ये भी पढ़ें:DC हमीरपुर ने चेक डैम के निर्माण कार्य का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश