हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री से मिले बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष बलदेव, मीडिया से भी हुए रूबरू - बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष बलदेव

जिला हमीरपुर में बीजेपी के नए अध्यक्ष व पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने लगातार तीसरी बार बीजेपी की जिला कमान संभालने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समर्थकों से मुलाकात की.मीडिया से बातचीत करते हुए और सबको साथ लेकर चलने का दावा किया.

Baldev sharma meets former chief minister.
पूर्व मुख्यमंत्री से मिले बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष बलदेव.

By

Published : Dec 3, 2019, 8:40 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बीजेपी के नए अध्यक्ष व पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने लगातार तीसरी बार बीजेपी की जिला कमान संभालने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समर्थकों से मुलाकात की. इससे पहले अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताई और सबको साथ लेकर चलने का दावा किया.

जिला अध्यक्ष ने कहा कि उनका लक्ष्य सबको साथ लेकर चलना होगा और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा, जिसमें सब मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला हिमाचल में संगठनात्मक दृष्टि से आगे बढ़ रहा है और सभी नेताओं के आशीर्वाद से संगठन अच्छा कार्य करेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि नव नियुक्त जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा की धूमल परिवार से नजदीकियां छुपी नहीं है. उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री की पहली पसंद माना जाता है, जिसके चलते उनके सिर पर लगातार तीसरी बार जिला अध्यक्ष का ताज सजा है. उन्होंने अपने संबोधन में प्रदेश नेतृत्व के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री धूमल का आभार जताया है. अब यह देखना रोचक होगा कि जिला अध्यक्ष की कार्यकारिणी में किस-किस को जगह मिलती है.

ये भी पढ़ें: ऊना में सुनार ने की आत्महत्या, पहले खाया जहर फिर लगाई खुद को आग

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details