हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बीजेपी के नए अध्यक्ष व पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने लगातार तीसरी बार बीजेपी की जिला कमान संभालने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समर्थकों से मुलाकात की. इससे पहले अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताई और सबको साथ लेकर चलने का दावा किया.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि उनका लक्ष्य सबको साथ लेकर चलना होगा और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा, जिसमें सब मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला हिमाचल में संगठनात्मक दृष्टि से आगे बढ़ रहा है और सभी नेताओं के आशीर्वाद से संगठन अच्छा कार्य करेगा.