हमीरपुर:पांच विधानसभा क्षेत्रों वाले हमीरपुर जिले में भाजपा सुप्रामो जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) का एक सप्ताह के भीतर दूसरा दौरा तय हो गया है. शीर्ष नेताओं का हमीरपुर फोकस प्रदेश की सियासी फिजाओं में चर्चा का विषय बना हुआ है. दो अक्तूबर को हमीरपुर में जिला भाजपा की बैठक में पहुंचे जेपी नड्डा आज फिर पंच परमेश्वरों के सम्मेलन के लिए हमीरपुर में (Panchayat representatives conference in Hamirpur) होंगे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि चुनावों के वक्त शीर्ष नेतृत्व खासकर जेपी नड्डा का हमीरपुर फोक्स बढ़ गया है.
नौ अक्तूबर को को जेपी नड्डा (JP Nadda Hamirpur tour) तो दस को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जिला के बड़सर में होंगी. वर्तमान में विधायकों की दृष्टि से कांग्रेस भाजपा से 3-2 से आगे है. खास बात यह भी कि हमीरपुर जिले में भाजपा किसी भी छोटे अथवा बड़े कांग्रेसी नेता को पार्टी से तोड़ नहीं पाई है. तमाम सियासी चर्चाओं के बावजूद हमीरपुर जिले में कांग्रेस को भाजपा कोई सियासी चोट नहीं कर सकी है. ऐसे में भाजपा सुप्रीमो नड्डा के इन दिनों को लेकर अटकलें भी लगातार जारी हैं. आखिर क्या वजह है कि जेपी नड्डा को खुद हमीरपुर का रूख करना पड़ा है?
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 10 अक्टूबर को आएंगी बड़सर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दस को बड़सर दौरे पर (Union Minister Smriti Irani Hamirpur tour) होंगी. वह बड़सर के बिझड़ी में नारी को नमन कार्यक्रम में शामिल होंगी. महिला सम्मेलन के जरिये वह यहां पर चुनावी शंखनाद करेंगी. प्रदेश भर में लगातार भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे बढ़ रहे हैं. हमीरपुर में भी अब इन दौरों का सिलसिला शुरू हो गया है.