हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धूमल की उपेक्षा का जवाब हो सकता है मंत्रीमंडल विस्तार, इस विधायक को मिल सकती है कैबिनेट में जगह - बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर

प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला हमीरपुर को अधिमान देने की मांग भी उठ रही है. इसी बीच जिला के वरिष्ठ भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर का नाम इस सूची में आगे चल रहा है.

bjp mla narendra thakur on cabinet expansion
धूमल की उपेक्षा का जवाब हो सकता है मंत्रीमंडल विस्तार

By

Published : Mar 11, 2020, 3:21 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला हमीरपुर को अधिमान देने की मांग भी उठ रही है. इसी बीच जिला के वरिष्ठ भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर का नाम इस सूची में आगे चल रहा है.

बताया जा रहा है कि भोरंज से विधायक कमलेश कुमारी को संगठन में जगह दी गई है. उन्हें प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष बनाया गया है. अब कयास यह लगाए जा रहे हैं कि सरकार में भी हमीरपुर जिला को तरजीह दी जाएगी. विधायक सदर हमीरपुर नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि यह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अधिकार क्षेत्र है.

हमीरपुर जिला को तवज्जो दिए जाने के सवाल पर उन्होंने हामी भरते हुए कहा कि जिला बहुत बड़ा है और यह भी सही है कि सरकार में जिला को महत्वता मिलनी चाहिए. अगर मुख्यमंत्री चाहेंगे तो हमीरपुर जिला को मंत्रिमंडल विस्तार में प्राथमिकता दी जाएगी.

वीडियो.

बता दें कि हमीरपुर जिला के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 3 कांग्रेसी विधायक और दो भाजपा विधायक विधानसभा में पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन जिला के भाजपा विधायकों को जयराम सरकार में मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है. ऐसे में कांग्रेस लगातार यह सवाल उठा रही है कि हमीरपुर जिला की प्रदेश के मुकाबले अपेक्षा की जा रही है. अब इन आरोपों को गलत साबित करने का जयराम सरकार के पास ही हम मौका है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि भाजपा के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र ठाकुर को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details