हमीरपुर:भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने शनिवार को हमीरपुर शहर में चल रहे फुटपाथ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को पेश आ रही समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान का भी आश्वासन दिया.
इन दिनों उपायुक्त कार्यालय के सामने फुटपाथ का निर्माण किया जा रहा है. इस फुटपाथ के निर्माण के लिए अवैध कब्जों को भी हटाया गया है जिसके चलते यहां पर कुछ दुकानदारों को भी परेशानी पेश आ रही है.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि शहर में बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में जहां भी संभव है फुटपाथ का निर्माण किया जा रहा है यहां पर स्थानीय लोगों को परेशानी पेश आ रही थी इसकी जानकारी उनको मिली थी जिसके बाद वहां यह पर लोगों की समस्या सुनने के लिए आए थे.
विधायक का कहना है कि इस कार्य को स्थानीय व्यापारी और लोग भी समर्थन दे रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों फुटपाथ के निर्माण के शुरुआती चरण में जब कब्जे हटाए गए थे तो स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों ने इसका विरोध किया था, लेकिन अब आखिरकार फुटपाथ का निर्माण हो रहा है.
जिससे कुछ हद तक व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित होने लगा है. जिसके चलते अब व्यापारी यहां मांग उठा रहे हैं कि फुटपाथ निर्माण के साथ ही उनके हितों को भी ध्यान में रखा जाए.