हमीरपुरः पंचायत समिति हमीरपुर में भाजपा विधायक का नरेंद्र ठाकुर ने बहुमत का दावा किया है. शुक्रवार को पंचायत समिति हमीरपुर के 15 बीडीसी वार्ड के नतीजे घोषित किए गए थे. नतीजे घोषित होने के बाद स्थानीय भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने दावा किया है कि बीडीसी चेयरमैन और वाइस चेयरमैन भाजपा का ही होगा.
वह हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पंचायत समिति हमीरपुर में बहुमत है और भाजपा यहां पर अपना चेयरमैन तथा वाइस चेयरमैन बनाएगी.
भाजपा समर्थित होंगे चेयरमैन और वाइस चेयरमैन
हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर ब्लॉक से ही बीडीसी का चेयरमैन और वाईस चेयरमैन बनेगा. आसानी से भाजपा यहां अपना चेयरमैन और वाइस चेयरमैन बनाएगी तथा जिला की अन्य पंचायत समितियों में भी भाजपा बहुमत के साथ परचम लहराएगी.
बहुमत के नजदीक भाजपा
आपको बता दें कि शुक्रवार देर शाम तक पंचायत समिति हमीरपुर के नतीजे घोषित किए जा चुके थे. हालांकि जिला परिषद के मतगणना देर रात तक चलती रही और इसके नतीजे शनिवार सुबह सामने आया. बीडीसी के साथ ही जिला परिषद में भी भाजपा बहुमत के काफी नजदीक नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें-जिला परिषद चुनाव: सीएम जयराम के सिराज विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की बड़ी हार, पार्टी में हड़कंप