हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों पर MLA नरेंद्र ठाकुर का बड़ा बयान - विधायक नरेंद्र ठाकुर इंटरव्यू

हमीरपुर में पंचायती राज चुनावों को लेकर बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर से खास बीतचीत में कई अहम खुलासे किए हैं. नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और ना ही पार्टी हाईकमान से इसे लेकर मांग की जाएगी.

bjp mla narender thakur
बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर

By

Published : Jan 15, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 5:45 PM IST

हमीरपुर: नगर निकाय चुनाव नतीजे निकलने के बाद आप पंचायती राज चुनावों के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नगर निकाय चुनाव में हमीरपुर जिला में भाजपा का ही दबदबा देखने को मिला है, लेकिन पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मैदान में उतरे थे. इनमें से कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनाव जीतकर नगर निकाय के हाउस में भी पहुंचे हैं.

ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में ऐसे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने की मांग उठी है और कार्रवाई भी की गई है. हमीरपुर जिला में भी कुछ ऐसे ही समीकरण देखने को मिले हैं. पंचायच तमाम मुद्दों पर बात करने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने भाजपा विधायक हमीरपुर नरेंद्र ठाकुर से बात की.

वीडियो.

खास बातचीत में भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कई अहम खुलासे किए हैं. पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और ना ही पार्टी हाईकमान से इसे लेकर मांग की जाएगी.

बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ अपनी ही पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का चुनाव लड़ना गलत था लेकिन भाजपा एक बड़ा परिवार है. जिन लोगों को यह विश्वास था कि वह जीत कर आएंगे उन्होंने भी चुनाव लड़ा और इनमें से कुछ लोग जीत कर आए हैं. वह भी भाजपा का ही परिवार का हिस्सा है.

पढ़ें:पंचायत चुनाव लड़ने का उत्साह इतना कि बैलेट पेपर पड़ गए छोटे, मंगवाया अतिरिक्त स्टॉक

Last Updated : Jan 15, 2021, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details