हमीरपुर: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने दावा किया है कि सदस्यता अभियान के तहत हमीरपुर भाजपा ने लगभग 50 हजार नए कार्यकर्ता पार्टी से जोड़ लिए हैं. इस अभियान के तहत सबसे ज्यादा सदस्य भोरंज और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में जोड़े गए हैं. वहीं, सबसे कम सदस्य हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में जोड़े गए हैं.
जानकारी के मुताबिक भोरंज विधानसभा क्षेत्र में 16 हजार 187 सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार 13, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 71, बड़सर विधानसभा क्षेत्र में 7हजार 975. नादौन विधानसभा क्षेत्र में 7 हजार 678 नए सदस्य भाजपा ने पार्टी में शामिल किए हैं. इन आंकड़ों में ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ता शामिल नहीं किए गए हैं.