हमीरपुर: मंगलवार को जिला भाजपा हमीरपुर की बैठक पार्टी कार्यालय वीर कमल में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला बलदेव शर्मा ने की. कोरोना संकटकाल में ऑनलाइन बैठकों के दौर के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय में यह बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न मंडलों के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.
बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि पिछले 7 महीने से कोरोना संकट के बीच ऑनलाइन बैठकों का दौर जारी था पार्टी कार्यालय में यह पहली बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें विभिन्न प्रकोष्ठ और मंडलों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.