हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में जिला भाजपा की बैठक, पंचायत चुनाव और सांगठनिक गतिविधियों पर चर्चा - जिला भाजपा हमीरपुर की बैठक

जिला भाजपा हमीरपुर की बैठक पार्टी कार्यालय वीर कमल में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला बलदेव शर्मा ने की. कोरोना संकटकाल में ऑनलाइन बैठकों के दौर के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय में यह बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न मंडलों के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.

BJP meeting in Hamirpur
BJP meeting in Hamirpur

By

Published : Nov 10, 2020, 4:32 PM IST

हमीरपुर: मंगलवार को जिला भाजपा हमीरपुर की बैठक पार्टी कार्यालय वीर कमल में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला बलदेव शर्मा ने की. कोरोना संकटकाल में ऑनलाइन बैठकों के दौर के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय में यह बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न मंडलों के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.

बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि पिछले 7 महीने से कोरोना संकट के बीच ऑनलाइन बैठकों का दौर जारी था पार्टी कार्यालय में यह पहली बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें विभिन्न प्रकोष्ठ और मंडलों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के दिन लगातार संगठन कार्य कर रहा है और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जाएगा इसके लिए मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी.

बीजेपी कार्यालय हमीरपुर.

इस बैठक में पंचायती राज चुनावों को लेकर भी चर्चा की गई तथा मंडल स्तर पर बैठकों के आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया, ताकि बूथ स्तर तक पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके.

पार्टी पदाधिकारियों का दावा है कि ग्रामीण स्तर पर संगठन के कार्यकर्ता कार्य करेंगे ताकि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में भी पार्टी को जीत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details