हमीरपुरःप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने एक बयान जारी कर भाजपाइयों द्वारा वोटरों को डराने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनावों में कई स्थानों पर भाजपा नेता मतदाताओं पर मतदान करते हुए मोबाइल फोन से फ़ोटो खिंच कर दिखाने का दबाव बना रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा
कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मतदाता को डराने और धमकाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनके कार्यकर्ता मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता ''जब वोट डालना है तो मोबाइल से फोटो खिंच के लाएं.