हमीरपुर:आपदा की घड़ी में प्रदेशभर में भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं. दुख की इस घड़ी में अपनों को सहारा देने के लिए परिवारजन और रिश्तेदार आगे आ रहे हैं. अपनो को सहारा देने के साथ ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेगाने को अपना मानकर कर सेवाभाव में जुटे हैं. हमीरपुर जिले में दो परिवारों के बेघर होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्यारे लाल शर्मा ने अपने घर में सहारा दिया है. बरोहा में भारी बारिश से दो सगे भाइयों के मकान गिरने से इस आपदा की घड़ी में उनको अपने घर पर रखकर प्यारे लाल शर्मा ने मानवता की मिसाल पेश की है. उनके इस कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है.
पूरे प्रदेश भर में जहां भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन और लोगों के घर गिर जाने से बहुत ज्यादा नुकसान प्रदेश भर में हुआ है. गत दिनों हमीरपुर जिले में भी भारी बारिश से काफी नुकसान आम जनमानस को हुआ है. इसी दौरान बरोहा में विनोद कुमार वह उनके स्वर्गीय भाई दोनों का मकान गिरकर तहस नहस हो गया. समय रहते जिला प्रशासन ने उनकी व्यवस्था किसान भवन बरोहा में करवाई पर जब प्यारे लाल शर्मा वहां पर उनका हाल चाल पूछने गए तो उन्होंने देखा कि ना तो वहां पर पानी की व्यवस्था है ना शौचालय की.