हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लद्दाख में शहीद हुआ हमीरपुर का अंकुश ठाकुर, शहादत पर अनुराग ठाकुर ने जताया दुख - Anurag Thakur showed grief

लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात एलएसी पर भारत और चीन के जवानों में झड़प के दौरान भारत के 20 जवानों में हमीरपुर से संबंध रखने वाले 21 साल के जवान अंकुश भी शहीद हो गया. इस दुखद घटना पर केंद्रीय वित्त राज्य एवं कॉरपोरेट अफेयर मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर वीडियो के जरिए जवान अंकुश ठाकुर की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है.

anurag thakur and ankush thakur
हमीरपुर के जवान अंकुश ठाकुर की शहादत पर अनुराग ठाकुर ने जताया दुख

By

Published : Jun 17, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 6:02 PM IST

हमीरपुर: भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव में देश के साथ-साथ हिमाचल के लिए भी आहत होने वाले खबर सामने आई. लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में हिमाचल प्रदेश का भी एक जवान शहीद हो गया. 21 साल के शहीद जवान अंकुश ठाकुर हमीरपुर जिला के भोरंज के रहने वाले थे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंकुश की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र से एक जवान अंकुश ठाकुर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ है. यह बहुत दुखद घटना है और हम सब इस घटना से मायूस हैं. शहीद जवान अकुंश ठाकुर के परिवार को शत्-शत् नमन. इस दुख की घड़ी में समस्त भाजापा के कार्यकर्ता आपके परिवार के साथ हैं. इसके साथ ही सीएम जयराम ने भी ट्विट कर शहीद जवान अकुंश ठाकुर की शहादत पर दुख व्यक्त किया है.

बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की सूचना है. इन 20 भारतीय जवानों में देवभूमि हिमाचल के हमीरपुर जिला के 21 वर्षीय जवान अंकुश भी शहीद हुए हैं.

शहीद जवान अंकुश ठाकुर 2018 में पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुए थे. अंकुश ठाकुर उपमंडल भोरंज के गांव कड़होता के रहने वाले थे. अंकुश ठाकुर के पिता और दादा भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं. 10 महीने पहले ही अंकुश ने ट्रेनिंग पूरी सेना की नौकरी ज्वाइन की थी. शहीद का छोटा भाई कक्षा छह में पढ़ाई कर रहा है. वहीं, 21 वर्षीय जवान के शहीद होने की सूचना सेना मुख्यालय से ग्राम पंचायत कड़ोहता को फोन पर मिलने से उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

ग्राम पंचायत कड़ोहता के वार्ड पंच विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें सेना मुख्यालय से फोन पर सूचना मिली है कि गांव का रहने वाला सैनिक अंकुश ठाकुर एलएसी पर झड़प के दौरान शहीद हो गया है. इससे पूरे गांव में शोक की लहर है.

पढ़ें:लद्दाख में हिंसक झड़प के बाद पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

पढ़ें:एलएसी पर झड़प में चीनी कमांडर समेत 35 सैनिक ढेर

Last Updated : Jun 17, 2020, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details