हमीरपुर: भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव में देश के साथ-साथ हिमाचल के लिए भी आहत होने वाले खबर सामने आई. लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में हिमाचल प्रदेश का भी एक जवान शहीद हो गया. 21 साल के शहीद जवान अंकुश ठाकुर हमीरपुर जिला के भोरंज के रहने वाले थे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंकुश की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र से एक जवान अंकुश ठाकुर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ है. यह बहुत दुखद घटना है और हम सब इस घटना से मायूस हैं. शहीद जवान अकुंश ठाकुर के परिवार को शत्-शत् नमन. इस दुख की घड़ी में समस्त भाजापा के कार्यकर्ता आपके परिवार के साथ हैं. इसके साथ ही सीएम जयराम ने भी ट्विट कर शहीद जवान अकुंश ठाकुर की शहादत पर दुख व्यक्त किया है.
बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की सूचना है. इन 20 भारतीय जवानों में देवभूमि हिमाचल के हमीरपुर जिला के 21 वर्षीय जवान अंकुश भी शहीद हुए हैं.