हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल बीजेपी नेतृत्व पर पार्टी प्रभारी, बोले- चुनाव के बाद ही तय होता है विधायकों का नेता - चुनाव के बाद ही चुना जाता है विधायकों का नेता

बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना शनिवार को हमीरपुर पहुंचे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान समीरपुर में जिला बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. खन्ना ने विधानसभा चुनावों में पार्टी के नेतृत्व को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

BJP in-charge Avinash Rai Khanna statement on himachal bjp leadership
हिमाचल बीजेपी नेतृत्व पर अविनाश राय खन्ना का बड़ा बयान

By

Published : Feb 27, 2021, 10:34 PM IST

हमीरपुरःबीजेपी प्रभारी बनने के बाद अविनाश राय खन्ना शनिवार को पहली बार हमीरपुर पहुंचे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान समीरपुर में जिला बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान खन्ना ने मीडिया से बातचीत करते हुए साल 2022 के विधानसभा चुनावों में पार्टी के नेतृत्व को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

पढ़ेंः-CM जयराम ठाकुर ने छोटी काशी में रखी शिवधाम की आधारशिला

चुनाव के बाद ही चुना जाता है विधायकों का नेता

अविनाश राय खन्ना ने 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी नेतृत्व के सवाल पर कहा कि प्रेम कुमार धूमल पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनका मार्गदर्शन और हाजिरी हर जगह रहेगी. बीजेपी कार्यकर्ताओं के काम से चुनाव लड़ती है और चुनाव के बाद ही विधायक दल के नेता को चुना जाता है. हालांकि यह बात भी सभी जानते हैं कि बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में प्रो. प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया था.

वीडियो.

संगठन और सरकार एक साथ

प्रदेश सरकार और संगठन के समन्वय के सवाल पर बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि संगठन और सरकार समन्वय के साथ काम कर रहे हैं. कहीं किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. सभी साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःबीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details