हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विजयपाल सोहारु को नादौन और अनिल कौशल को बड़सर मंडल का प्रभारी किया गया नियुक्त - hamirpur bjp news

भारतीय जनता पार्टी ने विजय पाल सिंह सोहारु को नादौन मंडल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुवीर सिंह ठाकुर को सुजानपुर मंडल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश कुमार को भोरंज मंडल, जिला उपाध्यक्ष अनिल कौशल को बड़सर मंडल एवं जिला उपाध्यक्ष राजकुमार को हमीरपुर मंडल का प्रभारी नियुक्त किया है.

bjp new mandal prabhari, बीजेपी के नए मंडल प्रभारी
फोटो.

By

Published : Jun 9, 2020, 8:31 PM IST

हमीरपुर:भारतीय जनता पार्टी ने हमीरपुर जिला के पांचों मंडलों के प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं जिनमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय पाल सिंह सोहारु को नादौन मंडल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुवीर सिंह ठाकुर को सुजानपुर मंडल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश कुमार को भोरंज मंडल, जिला उपाध्यक्ष अनिल कौशल को बड़सर मंडल एवं जिला उपाध्यक्ष राजकुमार को हमीरपुर मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

जिला भाजपा का संगठन आजकल 25 जून को होने वाली संसदीय क्षेत्र की रैली के लिए खूब मेहनत कर रहा है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर बैठकों के दौर चले हुए हैं. समय-समय पर वरिष्ठ नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी हाईकमान द्वारा दी गई रणनीति के तहत विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया जाता है.

इस बीच भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने हमीरपुर जिला के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वह प्रदेश एवं केंद्र की सरकार की उपलब्धियों का लेखा-जोखा अपने मतदान केंद्र पर मौजूद हर व्यक्ति तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा इस कार्य को पूरा करने के लिए उचित सामग्री कार्यकर्ताओं को उपलब्ध करवाई जा रही है.

उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर संकट के समय में ओछी राजनीति करने एवं देश की जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि गैर भाजपा शासित प्रदेशों में परिस्थितियां किस तरह बदतर हो चुकी है यह किसी से नहीं छुपा है. इसके बावजूद कांग्रेस के नेता केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों को कोसने का काम कर रहे हैं.

पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने यह भी कहा है कि हमीरपुर जिला भाजपा का संगठन मेहनत एवं ईमानदारी से काम कर रहा है एवं 2022 के चुनावों में हमीरपुर जिला से 5 की 5 सीटें भाजपा की झोली में डालने का लक्ष्य लेकर काम कर रहा है. हमीरपुर भाजपा का हर एक कार्यकर्ता अपने-अपने मतदान केंद्र पर घर-घर तक पहुंच बनाएगा एवं केंद्र एवं प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएगा एवं उपलब्धियों को गिनाएगा.

उन्होंने कहा कि 25 जून को होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए जिला हमीरपुर में संगठन से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी तय है तथा इस रैली को हजारों लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को लोगों के साथ संवाद करके एवं सोशल मीडिया का उपयोग करके अधिक से अधिक संख्या में कैसे लोग इस रैली से जुड़े उसके बारे में बताना चाहिए.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में शिक्षण संस्थान 30 जून तक रहेंगे बंद, सरकार ने घोषित किया अवकाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details