हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर के TA में कैप्टन बनने पर समूचे हमीरपुर में खुशी की लहर, लोगों ने दी बधाई - bjp hamirpur congratulated anurag thakur

अनुराग सिंह ठाकुर के टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन बनने का समाचार मिलते ही समूचे हमीरपुर जिला में खुशी की लहर दौड़ गयी है. भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि अनुराग ठाकुर देश के ऐसे पहले सांसद बन गए हैं, जो बतौर सांसद सेना में रेगुलर कमीशन्ड ऑफिसर के रूप में कैप्टन बने हैं. यह खबर सुनकर उत्साहित है और कैप्टन अनुराग ठाकुर के घर आने पर उनका जोरदार स्वागत करेगी.

happiness in Hamirpur on becoming captain in Anurag Thakur's Territorial Army
अनुराग ठाकुर के टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन बनने पर समूचे हमीरपुर में खुशी की लहर

By

Published : Mar 11, 2021, 7:02 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन बनने का समाचार मिलते ही समूचे हमीरपुर जिला में खुशी की लहर दौड़ गयी है. भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, भोरंज बीजेपी मंडलाध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री चमन ठाकुर, अशोक ठाकुर समेत समस्त भोरंज भजपा ने अनुराग ठाकुर को इस बड़ी उपलब्धि पर शभकामनाएं दी हैं.

पढ़े:-30 दिवसीय कंप्यूटर एकाउंटिंग प्रशिक्षण संपन्न

बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं अनुराग सिंह ठाकुर

भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि अनुराग ठाकुर देश के ऐसे पहले सांसद बन गए हैं, जो बतौर सांसद सेना में रेगुलर कमीशन्ड ऑफिसर के रूप में कैप्टन बने हैं. यह उपलब्धि वास्तव में हमीरपुर जिला और प्रदेशवासियों का सम्मान बढ़ाने वाली है. होनहार एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी अनुराग सिंह ठाकुर ने पूर्व में भी कई उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करवा कर हमीरपुर का नाम रोशन किया है.

वीडियो.

भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर ने देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. अनुराग सिंह ठाकुर के टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन बनने पर समूचे भोरंज की जनता खबर सुनकर उत्साहित है और कैप्टन अनुराग ठाकुर के घर आने पर उनका जोरदार स्वागत करेगी.

पढ़ें:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में खुलेगा पुलिस सहायता कक्ष

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details