हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर नप में बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम किये फाइनल, वार्ड नंबर-5 पर नहीं बनी सहमति - निवर्तमान अध्यक्ष सुलोचना

हमीरपुर नगर परिषद में भाजपा ने वार्ड नंबर-पांच को छोड़कर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं. निवर्तमान अध्यक्ष सुलोचना, उपाध्यक्ष दीप बजाज को छोड़ शेष वार्डों में नए प्रत्याशियों को तरजीह दी गई है.

Hamirpur Municipal Council
Hamirpur Municipal Council

By

Published : Dec 24, 2020, 1:49 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश में होने वाले नगर निकाय और पंचायत चुनावों के लिए कांग्रेस और भाजपा अपनी-अपनी पार्टी विचारधारा से जुड़े टिकट के चाह्वानों के नाम फाइनल करने में जुटी हुई हैं. हमीरपुर में भी पिछले कुछ दिनों से यह क्रम चला हुआ है.

बुधवार को उम्मीद की जा रही थी कि दोनों की पार्टियां जिला की दोनों नगर परिषदों और नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. सबसे बड़ा पेंच नगर पंचायत नादौन में फंस गया है. यहां दोनों की पार्टियों में टिकट के इतने चाह्वान हो गए हैं कि बुधवार को सहमति न बन पाने के कारण एक भी पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं कर पाई.

कांग्रेस के जिला परिषद सदस्यों के प्रत्याशियों की लिस्ट केवल नादौन में ही जारी नहीं हो पाई. भोटा नगर पंचायत में भाजपा अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं कर पाई. हमीरपुर नगर परिषद में भाजपा ने वार्ड नंबर पांच को छोड़कर अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए, लेकिन कांग्रेस के चार वार्डों में पेंच फंसा होने के कारण नाम फाइनल नहीं हो पाए.

मंडल भाजपा हमीरपुर ने नगर परिषद हमीरपुर से अपने पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की नामों की घोषणा बुधवार को कर दी है. नगर परिषद निवर्तमान अध्यक्ष सुलोचना देवी और उपाध्यक्ष दीप कुमार बजाज को छोड़ शेष 9 वार्डों में नए प्रत्याशियों को तरजीह दी गई है. हालांकि वार्ड नंबर पांच में दो से अधिक दावेदार होने के चलते इस वार्ड से प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं हो पाया है.

भाजपा मंडल हमीरपुर के मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल ने बताया कि पार्टी ने सभी जिताऊ उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है.नप हमीरपुर भाजपा के उम्मीदवार

  • वार्ड नंबर-1 विमला ठाकुर
  • वार्ड नंबर-2 राज कुमार
  • वार्ड नंबर-3 डिंपल बाला
  • वार्ड नंबर-4 दीप कुमार बजाज
  • वार्ड नंबर-6 परविंद्र वर्मा
  • वार्ड नंबर-7 मनोज कुमार मिन्हास
  • वार्ड नंबर-8 राज कुमार (राजू)
  • वार्ड नंबर-9 पुष्पा शर्मा
  • वार्ड नंबर-10 सुलोचना देवी
  • वार्ड नंबर-11 वकील सिंह
  • वार्ड नंबर-5 से आम सहमति न बन पाने से प्रत्याशी का चयन लटक गया है.

पार्षद अनिल सोनी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया एलानव्यापार मंडल के प्रधान और निवर्तमान पार्षद अनिल सोनी ने कहा कि वार्ड नंबर 4 उनका खुद का वार्ड है. भाजपा ने उनकी बजाय दीप कुमार बजाज को प्रत्याशी बनाया है. जिसके चलते वह इस फैसले से नाखुश हैं और इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. इस वार्ड से दीप कुमार बजाज के अलावा निवर्तमान पार्षद अनिल सोनी और संदीप भारद्वाज ने आवेदन किया था.

वार्ड नंबर-चार से राधा रानी का भी विरोध शुरू

कांग्रेस ने वार्ड नंबर चार से निवर्तमान पार्षद राजेश चौधरी की पत्नी को प्रत्याशी घोषित किया है, लेकिन इस फैसले से कांग्रेस के कई कार्यकर्ता नाराज हैं. इस वार्ड से संतोष गर्ग और निधि गुप्ता समेत आधा दर्जन दावेदार थे. कांग्रेस ने राधा रानी को प्रत्याशी घोषित किया है. जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details