हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान के बहाने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी लोकसभा चुनावों के लिए संगठन की नब्ज टटोलेंगे. विधानसभा चुनावों में हार के बाद भाजपा सुप्रीमो का यह पहला बड़ा दौरा होगा. लोकसभा चुनावों से पहले यह दौरा भाजपा संगठन के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रदेश भाजपा को डॉ. राजीव बिंदल के रूप में नया अध्यक्ष तो मिल गया है, लेकिन जमीनी स्तर पर जिला संगठनों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि महा जनसंपर्क अभियान के बहाने जेपी नड्डा संगठन में हवा का रुख जांचने के लिए पहुंच रहे हैं.
नादौन में होगा जेपी नड्डा का ग्रैंड वेलकम:वहीं, खास बात यह है की हमीरपुर जिला में उनका ग्रैंड वेलकम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में होगा. ऐसे में भाजपा यहां पर शक्ति प्रदर्शन करने से नहीं चूकेगी. विधानसभा चुनावों में मंडी संसदीय क्षेत्र को छोड़कर अन्य तीन संसदीय क्षेत्रों में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा 17 में से महज 5 सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी. जबकि प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाब हुई कांग्रेस ने 10 सीट पर बाजी मारी थी और 2 पर आजाद उम्मीदवार जीत कर आए थे.
जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर उतरेंगे मैदान में: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. वह बिलासपुर जिले से आते हैं. इस लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार चौथी बार सांसद चुने गए हैं. केंद्र में दोनों ही नेता हिमाचल का सियासी कद बढ़ा रहे हैं, लेकिन विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन पर अब संगठन को सक्रिय करने के लिए दोनों ही नेता फील्ड में एक साथ उतर रहे हैं. यही वजह है कि जेपी नड्डा के दौरे से 2 दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार शाम यानी 9 जून को ही हमीरपुर पहुंच जाएंगे. संभावना जताई जा रही है कि वह खुद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत को लेकर स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 10 जून को हमीरपुर जिला मुख्यालय में केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को लेकर भी प्रेस वार्ता करेंगे.
लोकसभा के संग्राम से पहले धूमल के साथ होगा मंथन: विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए हमीरपुर में पहुंचे थे. इस दौरान पारिवारिक कारणों के वजह से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे. संभावना जताई जा रही है कि इस बार दौरान दोनों ही दिग्गज नेताओं की बैठक होना तय है. दोनों दिग्गज नेता लंबे समय के बाद एक साथ होंगे. गौरतलब है कि जेपी नड्डा धूमल सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. सियासी समीकरण चाहे बदल गए हैं, लेकिन दोनों ही दिग्गजों की मुलाकात पर सभी के नजरें बनी रहेंगी.
ये भी पढे़:BJP Rally in Himachal: 12 को कांगड़ा और 14 जून को कुल्लू में BJP की महारैली, जेपी नड्डा होंगे शामिल