हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में बजट के बाद भाजपा-कांग्रेस नेताओं में बयानबाजी का दौर शुरू - Congress leaders face to face on budget in Anurag Thakur's home district

बजट के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिले हमीरपुर में भाजपा और कांग्रेस नेताओं में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.

Rhetoric in Congress BJP in Hamirpur after budget
मंत्री अनुराग ठाकुर का हैं जिला

By

Published : Feb 1, 2020, 9:30 PM IST

हमीरपुर:केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिले में बजट पर कांग्रेस और बीजेपी नेता आमने-सामने हो गए हैं. बजट को लेकर जिला हमीरपुर में कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. भाजपा नेता इसे ऐतिहासिक बजट करार दे रहे हैं तो, वहीं कांग्रेसी नेताओं ने इसे देश की जनता को गुमराह करने वाला बजट करार दिया है.

हमीरपुर जिला के कांग्रेसी नेताओं का कहना है की भाजपा सरकार अपने वायदों पर खरा नहीं उतर पा रही है यह बजट भी सरकार की असफलता कि एक नुमाइश है. भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया है. जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. आयकर में भी छूट दी गई है जिससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर का कहना है कि केंद्र सरकार अपने वायदों पर खरा नहीं उतर पाई है इस बजट में ना तो रोजगार की बात हुई है और ना ही महंगाई पर नियंत्रण की. किसी भी वर्ग के लिए इस बजट में कुछ खास नहीं है.

बजट को लेकर हमीरपुर जिला में भाजपा-कांग्रेस के नेता आमने-सामने हैं .दोनों दलों के नेताओं में जुबानी जंग बजट को लेकर जा रही है. हालांकि रेलवे विस्तार को लेकर भाजपा जहां बैकफुट पर है तो वहीं कांग्रेस इस मसले पर भाजपा को घेर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details