हमीरपुर:केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिले में बजट पर कांग्रेस और बीजेपी नेता आमने-सामने हो गए हैं. बजट को लेकर जिला हमीरपुर में कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. भाजपा नेता इसे ऐतिहासिक बजट करार दे रहे हैं तो, वहीं कांग्रेसी नेताओं ने इसे देश की जनता को गुमराह करने वाला बजट करार दिया है.
हमीरपुर जिला के कांग्रेसी नेताओं का कहना है की भाजपा सरकार अपने वायदों पर खरा नहीं उतर पा रही है यह बजट भी सरकार की असफलता कि एक नुमाइश है. भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया है. जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. आयकर में भी छूट दी गई है जिससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा.