हमीरपुर:जिला हमीरपुर में आज भाजपा और कांग्रेस के लगभग सभी प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर देंगे. हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा भी आज ही पर्चा भरेंगे. कांग्रेस के साथ ही भाजपा के भोरंज के प्रत्याशी अनिल धीमान, सुजानपुर से कैप्टन रंजीत सिंह, हमीरपुर के प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर नामांकन भरेंगे. कांग्रेस के भोरंज के प्रत्याशी सुरेश कुमार भी आज ही पर्चा भरेंगे. वहीं, आशीष शर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. (Congress Candidate From Hamirpur Seat) (Himachal Assembly Election 2022) (Ashish Sharma Join Congress)
सरकारी अवकाश के चलते प्रत्याशी 21 अक्तूबर को नामांकन पत्र दााखिल करने के प्रयास में जुटे हैं. बताया जा रहा कि इसके बाद नामांकन दाखिल करने के मुहूर्त भी ठीक नहीं है. जिस वजह से हर कोई आज नामांकन दाखिल करना चाह रहा है. जिले में कई आजाद प्रत्याशी भी आज ही नामांकन दाखिल करेंगे. 25 अक्टूबर को शुभ मुहूर्त न होने पर हर कोई प्रत्याशी पहले ही नामाकंन सुनिश्चित करना चाहता है. (BJP Candidate From Hamirpur Seat) (BJP Candidate file nomination from Hamirpur)
सुक्खू और राणा पर रहेंगी निगाहें-हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा के नामांकन पर सबकी निगाहें रहेंगी. दोनों दिग्गज नेता अपने नामांकन के दौरान खूब शक्ति प्रदर्शन करेंगे. दोनों दिग्गजों के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे भाजपा के प्रत्याशी नादौन से विजय अग्निहोत्री और सुजानपुर से कैप्टन रंजीत सिंह भी आज ही नामाकंन पत्र दाखिल करेंगे. (Congress Candidate file nomination from Hamirpur)
आशीष शर्मा कांग्रेस में शामिल-हमीरपुर सीट के लिए कांग्रेस ने अभी तक किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस द्वारा आशीष शर्मा को टिकट दिया जाएगा. दरअसल उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. आशीष शर्मा हिमाचल प्रदेश गोसेवा आयोग के सदस्य हैं और वह भाजपा से संबंध रखते थे. उन्होंने भाजपा से टिकट की मांग की थी, लेकिन भाजपा द्वारा उन्हें टिकट नहीं दी गई. जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया और अब वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं जिसके बाद कांग्रेस से उनको टिकट मिलना लगभग तय है. (Ashish Sharma Congress Candidate From Hamirpur Seat)(Ashish Sharma Join Congress)
ये भी पढ़ें:नौवां विधानसभा चुनाव लड़ेंगी आशा कुमारी, आज दाखिल करेंगी नामांकन