भोरंज/हमीरपुर: महिला एवं बाल विकास विभाग के सर्कल जाहू के आंगनबाड़ी केंद्र कांगुघटटी में बुधवार को बेटी जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन जाहू कलां महिला मंडल अध्यक्ष बिमला देवी की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान दो बेटियों रीधी शर्मा व आरती शर्मा का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान बेटियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया और सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.
इस अवसर पर जाहू कलां महिला मंडल अध्यक्ष बिमला देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जाहू कलां सावित्री रांगड़ा व कार्यकर्ता कांगुघटटी प्रोमिला देवी, ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में बेटियों की स्थिति निम्न स्तर की है. क्योंकि आधुनिक व तकनीकी संसार में लोग बहुत चालाक हो गये हैं.
वह परिवार में किसी भी नए सदस्य को जन्म देने से पहले लिंग प्रषिक्षण के लिये जाते हैं और आम तौर पर लड़की होने की स्थिति में गर्भपात करवाने के विकल्प को चुनते हैं. इसी तरह बेटे होने की स्थिति में गर्भ को जारी रहने देते हैं.
इससे पहले रूढिवादी सोच के कारण बेटियों को जन्म के उपरांत मार देते थे. हालांकि आजकल लोग अल्ट्रासाउंड के द्वारा लिंग चयनात्मक परीक्षण करा कर बेटी के भ्रूण को मां के गर्भ में ही मार रहे हैं, जोकि एक सामाजिक बुराई है. उन्होंने कहा कि बेटियों के उत्थान के लिए सरकार ने बेटी है अनमोल योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं व अन्य योजनाओं को शुभारंभ किया है. इससे घटते लिंग अनुपात में सुधार होने लगा है. बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का भी इसका एक हिस्सा है.