हमीरपुर: जिला हमीरपुर के तहत भोटा क्षेत्र में शरारती तत्वों ने आधी रात बाइक को आग लगा दी. बदमाशों की इस हरकत से बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई.
सड़क किनारे पार्क की थी बाइक, शरारती तत्वों ने किया आग के हवाले - क्राइम न्यूज
हमीरपुर के भोटा में आधी रात बाइक को जलाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बाइक मालिक ने सड़क किनारे बाइक को पार्क किया था और रात के समय शरारती तत्वों ने बाइक को आग लगा दी.
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात के समय सड़क किनारे पार्क की गई बाइक को शरारती तत्वों ने आग लगा दी. ये बाइक भोटा के कमलदेव की बताई जा रही है. कमलदेव ने बाइक की हालत देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले में छानबीन शुरू कर दी.
भोटा पुलिस चौकी के प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा बाइक को आग लगाने की सूचना मिलने पर टीम को मौके पर भेजा गया था. मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.