हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर जिले में राजस्थान के एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है. जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे अमरोह में यह सड़क हादसा पेश आया है. अमरोह चौक के समीप नेशनल हाईवे 103 शिमला-धर्मशाला पर यह हादसा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क मार्ग के बीच बने स्पीड ब्रेकर पर अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई. बाइक के अनियंत्रित होने से बाइक सवार सड़क मार्ग पर जा गिरा. इस दौरान बाइक चालक का हेलमेट भी खुल गया जिस वजह से उसके सिर की सड़क के साथ सीधी टक्कर हुई और गंभीर चोट लगने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई है.
मौके पर हुई मौत: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में मृतक युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई थी. हालांकि घायल युवक को गंभीर बेसुध हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के बयान लेने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक युवक का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में करवाया जा रहा है. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया जा रहा है.