बड़सर/हमीरपुर: जिला हमीरपुर के विकासखंड मुख्यालय बिझड़ी में शौचालयों की कमी के कारण स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं. आम लोगों के साथ महिलाओं को भी इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है. बिझड़ी बाजार में प्रशासन शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं करवा पाया है.
बिझड़ी बाजार में शौचालयों के नाम पर कुआं चौक में एक ढांचा खड़ा दिखाई देता है. इन शौचालयों की हालत इतनी खराब है कि यहां से गुजरते समय मुंह पर रूमाल रखना पडता है. महिलाओं के लिए बिझड़ी में किसी भी तरह का कामचलाऊ प्रबंध भी प्रशासन नहीं कर पाया है.
महिलाओं का कहना है कि एक ओर सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बातें करती है, लेकिन दूसरी ओर महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की ओर किसी का ध्यान नहीं है. उनका कहना है कि महिला दिवस पर बड़े-बड़े आयोजनों से सरकार और प्रशासन अपना पल्ला नहीं झाड़ सकते.
प्रशासन को शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा दिलवाने के लिए गंभीर प्रयास करने चाहिए. अगर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो महिलाएं विरोध प्रदर्शन करेंगी. लोगों का कहना है कि शौचालय न होने के कारण आस-पास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है. इस से गंभीर बीमारियां भी फैल सकती हैं. उनका का कहना है कि प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
विकास खंड अधिकारी बिझड़ी चंद्रवीर सिंह ने कहा कि ताल स्टेडियम बिझड़ी के पास 20 लाख की लागत से शौचालय निर्माण प्रस्तावित है. तहसीलदार सेटेलमेंट द्वारा जमीन हस्तांतरण करने के बाद मई-जून में कंस्ट्रक्शन शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कुआं चौक में अगर सरकारी जमीन उपलब्ध हो जाती है या कोई निजी भूमि दान करता है तो वहां भी प्रशासन शौचालयों का निर्माण करवा देगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस जिला अध्यक्ष का आरोप, भाजपा नेता के बेटे से चिट्टा बरामद होने के बाद पार्टी नहीं दे रही स्पष्टीकरण