आज से फास्टैग अनिवार्य
देशभर में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने सोमवार से टोल प्लाजा पर फास्टैग को पूरे देश में अनिवार्य कर दिया है. जिनके पास फास्टैग नहीं है, उन्हें जुर्माना देना पड़ेगा. अब दोपहिया वाहन को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को इसके जरिए ही टोल का भुगतान करना होगा.
आज से खुलेंगे शीतकालीन स्कूल
आज से हिमाचल में शीतकालीन स्कूल खुलने जा रहे हैं. तय एसओपी के तहत पांचवी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों को भी तय एसओपी के आधार पर शनिवार को ही सेनिटाइज करने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया था.
हिमाचल में आज से खुलेंगे शीतकालीन स्कूल. रिकांगपिओ में जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव
किन्नौर के रिकांगपिओ में आज जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव होंगे. भाजपा कांग्रेस समर्थित सभी जिला परिषद सदस्य मौजूद रहेंगे.
कोर्ट रूम में सुनवाई होगी शुरू
मध्य प्रदेश में 11 महीने बाद हाईकोर्ट में आज से कोर्ट रूम में सुनवाई शुरू होने जा रही है. आज से पारंपरिक तरीके से अदालत कक्ष में आमने-सामने उपस्थित होकर सुनवाई होगी. लेकिन अगर अधिवक्ता सुनवाई के डिजिटल माध्यम का विकल्प चुना चाहें तो वो चुन सकते हैं.
आज से कोर्ट रूम में सुनवाई होगी शुरू. वीआईपी नंबरों की नीलामी होगी शुरू
भोपाल में आज से कारों के वीआईपी नंबरों की नीलामी शुरू होगी. यह नीलामी प्रक्रिया 21 फरवरी तक चलेगी. वहीं इस दौरान कार के 0001 नंबर पर सभी की निगाहें रहेंगी.
दीया मिर्जा व्यवसायी वैभव रेखी संग लेंगी सात फेरे
मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा आज एक समारोह में व्यवसायी वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस समारोह में दोनों के परिवार और करीबी मित्र शामिल होंगे.
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा. (फाइल फोटो)) ये भी पढ़ें:हिमाचल में ढाई लाख विद्यार्थी देंगे 10वीं व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं, तैयारियां पूरी