हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज युवा कांग्रेस ने SDM को सौंपा ज्ञापन, CM से की इस्तीफे की मांग - Bhoranj Congress

स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर भोरंज युवा कांग्रेस ने SDM को ज्ञापन सौंपकर CM जयराम से इस्तीफे की मांग की है. भोरंज युवा कांग्रेस ने एसडीएम डॉ. अमित शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रदेश सरकार वैश्विक महामारी कोरोना से सही तरीके से निपटने की बजाए कथित भ्रष्टाचार की दलदल में डूबी हुई है

Bhoranj Youth Congress
भोरंज युवा कांग्रेस

By

Published : Jun 17, 2020, 9:18 PM IST

भोरंज/हमीरपर:भोरंज युवा कांग्रेस ने प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले की न्यायिक जांच करवाने की मांग को लेकर एसडीएम भोरंज डॉ. अमित शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में भोरंज युवा कांग्रेस ने स्वास्थ्य घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस्तीफे की मांग की है.

भोरंज युवा कांग्रेस ने एसडीएम डॉ. अमित शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रदेश सरकार वैश्विक महामारी कोरोना से सही तरीके से निपटने की बजाए कथित भ्रष्टाचार की दलदल में डूबी हुई है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग में कोविड-19 बीमारी से निपटने के लिए उपकरणों की खरीद-फरोख्त में हुए घोटाले ने प्रदेश सरकार की ईमानदारी की पोल खोलकर रख दी है. देवभूमि हिमाचल में हुई इस घटना से प्रदेश शर्मसार हुआ है.

युवा कांग्रेस ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के इस घोटाले में स्वास्थ्य निदेशक व बीजेपी से जुड़े नेता के वायरल ऑडियो से प्रदेश भर में सनसनी फैल गई है. अब यह घोटाला प्रदेश की जनता के सामने उजागर हो चुका है.

भोरंज युवा कांग्रेस ने सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के इस घोटाले के उजागर होने के बाद देश व प्रदेश भर में इसकी खूब चर्चा के साथ साथ प्रदेश सरकार की खूब किरकिरी हुई है. साथ ही कोरोना संकट के दौरान ये घोटाला उजागर होने से प्रदेश की जनता में सरकार के ऊपर से विश्वास उठ गया है.

युवा कांग्रेस ने कहा कि इस घोटाले के मुख्य आरोपी स्वास्थ्य निदेशक को सेवा विस्तार देने के लिए बीजेपी के एक नेता ही सरकार से पैरवी कर रहे थे. इससे घोटाले के तार बीजेपी सरकार से जुड़ते प्रतीत होते हैं. इसीलिए भ्रष्टाचार व घोटाले पर पर्दा डालने के लिए ही विपक्ष के दबाव के चलते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दिलवाकर और सरकार ने खुद चुप्पी साध कर जनता को भ्रमित करने का कथित घटिया प्रयास किया है.

वहीं, भोरंज युवा कांग्रेस ने इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच प्रदेश के किसी वर्तमान न्यायाधीश से करवाने की मांग की है. युकां ने यह मांग भी की है कि स्वास्थ्य मंत्री का जिम्मा संभाले प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.

ये भी पढ़ें:MLA नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई नगर परिषद की बैठक, शहर की समस्याओं पर हुआ मंथन

ABOUT THE AUTHOR

...view details