भोरंज/हमीरपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. अकेले हमीरपुर जिला में गुरुवार को कोरोना के 31 मामलों की पुष्टि की गई है. इसके चलते भोरंज क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं, जिला हमीरपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर व्यापार मंडल भोरंज के व्यापारियों ने भी चिंता जताई है.
हालांकि, भोरंज में आए कोरोना पॉजिटिव मामले संस्थागत क्वांरटाइन केंद्र में अपना क्वांरटाइन पीरियड पूरा कर रहे थे. इसके बावजूद व्यापारी वर्ग खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं.
इसके चलते शुक्रवार को व्यापार मंडल की आपात बैठक बुलाई गई. ये बैठक व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें सरकार के फैसले को दरकिनार कर व्यापारियों ने खुद अपनी जिम्मेदारी समझते हुए लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए भोरंज में दुकानें सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खोलने का फैसला लिया है.