भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. ऐसा ही एक मामला उपमण्डल भोरंज से सामने आया है. धमरोल में एक व्यक्ति के पास से भोरंज पुलिस ने 12 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की सारी बोतलें जब्त कर ली और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
धारा 39 (1) एचपी एक्ससाइज एक्ट के तहत मामला दर्ज
भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार, पुत्र जौणु राम, गांव खुराहल, डाकघर धमरोल, तहसील भोरंज जिला हमीरपुर जो धमरोल की तरफ पैदल ही जाहू बस्सी सड़क पर जा रहा था. पुलिस ने उसे रोककर जब तलाशी ली तो, उसके पास देशी शराब की अवैध 12 बोतलें पाई गई.