हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज पुलिस ने युवक से बरामद की चरस, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - हमीरपुर न्यूज

एक व्यक्ति से गुप्त सूचना के आधार पर नाके के दौरान टिक्कर खतरियां के नजदीक चरस बरामद की गई है. भोरंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

भोरज पुलिस, चरस बरामद,  bhoranj-police charas-recovered
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Jan 6, 2021, 10:48 PM IST

भोरंज /हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत पुलिस ने एक बार फिर नशा तस्करों पर नकेल कसी है. भोरंज पुलिस ने अब 440 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. इससे पहले पुलिस ने एक जनवरी को 2 किलो 202 ग्राम चरस और शराब की 12 बोतले पकड़ी थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति से गुप्त सूचना के आधार पर नाके के दौरान टिक्कर खतरियां के नजदीक चरस बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी भोरंज सीआर चौधरी ने बताया कि 440 ग्राम चरस बरामद करने पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. पुलिस इस बात की छानबीन में जुटी हुई है कि आरोपी चरस की ये खेप कहां से लेकर आया था और इसे कहां सप्लाई करने की फिराक में था.

बता दें कि भोरंज पुलिस लंबे समय से ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत कई लोगों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था, लेकिन फिर भी नशे के सौदागर बाज नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details