हमीरपुर:32 वर्षों से भाजपा का गढ़ रही भोरंज विधानसभा सीट पर 60 वोट के अंतर से इस बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. 8 दिसंबर को चुनावी नतीजों के घोषणा के वक्त ये सीट कांटे की टक्कर को लेकर चर्चा में आई. यहां पर महज 60 वोट के अंतर से कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश कुमार ने जीत हासिल की. ईटीवी भारत ने हिमाचल विधानसभा चुनावों में बेहद कम वोट से इस सीट पर जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी सुरेश कुमार से विशेष बातचीत की है और जाना की नतीजे घोषित होने के अंतिम क्षणों में काउंटिंग सेंटर के अंदर कैसा माहौल रहा. (Bhoranj MLA Suresh Kumar) (Bhoranj Assembly Seat)
अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थे सुरेश कुमार- सुरेश कुमार ने कहा कि जीत को लेकर वह आश्वस्त थे, लेकिन कांटे की टक्कर यहां पर हुई है. उन्होंने कहा कि जीत एक वोट की भी होती है. उसके बाद लीड मानी जाती है. उन्होंने कहा कि ऐसे वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थे, लेकिन उतार-चढ़ाव चलता रहा. उन्होंने कहा कि काउंटिंग बेहतर तरीके से यहां करवाई गई है. उन्होंने कहा कि लंबे अरसे से लोग यह प्रयास कर रहे थे कि यहां पर बदलाव हो और इस बार लोग इस में सफल हुए हैं. उन्होंने कहा कि चाहे जीत एक वोट से हो या फिर 10,000 से जीत जीत ही होती है.