भोरंज/हमीरपुरः विधायक कमलेश कुमारी ने सिविल अस्पताल में 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया.इस मौके पर बीएमओ डॉ. ललित कालिया व अन्य स्वास्थ्य स्टाफ भी उपस्थित रहा. इस मौके 70 बच्चों को अस्पताल में पोलियो की दवा पिलाई गई.
प्रत्येक बूथ पर 20 युवा को पार्टी से जोड़ने का निर्देश
इसके उपरांत भोरंज विश्राम गृह में युवा मोर्चा व महिला मोर्चा से बैठक की. जिसमें मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, मंडल महामंत्री अशोक ठाकुर, चमन ठाकुर मौजूद रहे. युवा मोर्चा अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने युवा मोर्चा ने किए गए कार्यों का विस्तार से रखा. मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा की ओर से प्रत्येक बूथ पर 20 युवा पार्टी के साथ जोड़ने के लिए युवाओं को कहा गया.
विधायक ने महिला मोर्चा की टीम को दी बधाई
वहीं, महिला मोर्चा की बैठक मोर्चा अध्यक्ष नीलम अरोड़ा की अध्यक्षता में शुरू हुई, जिसमें विधायक कमलेश कुमारी ने प्रत्येक बूथ पर कमल वाहिनी योजना के अंतर्गत महिलाओं को जोड़ने के लिए महिला मोर्चा की टीम को बधाई दी.
विधायक कमलेश कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में जयराम की सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है और यहां से हमारे सांसद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर बखूबी केंद्र सरकार में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने युवा मोर्चा व महिला मोर्चा के सदस्यों से कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं प्रत्येक व्यक्ति को इसका लाभ दिलवाए.
ये भी पढ़ेंः-तरानों में जिंदा है देवभूमी का शहीद, पुलवामा हमले में पाई थी शहादत