भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के सिविल अस्पताल में एक गर्भवती महिला व खण्ड शिक्षा कार्यलय में एक महिला कर्मचारी के करोना पॉजिटिव आने के बाद दोनों कार्यलयों को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है. इससे पहले भी चार बार क्रमशः 2, 4, 2 और 2 अस्पताल के कर्मचारी व मरीज करोना पॉजिटिव आने के वाद अस्पताल को बन्द कर चुके हैं.
रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल में 2 दिन पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट जो भोरंज अस्पताल में ही हुए थे. उसमें एक मरीज व गर्भवती महिला करोना पॉजिटिव आने से भोरंज अस्पताल में दहशत का महौल है जिसके चलते खण्ड चिकित्सा अधिकारी भोरंज डॉ ललित कालिया ने दो दिन के लिए भोरंज अस्पताल को बिल्कुल बन्द कर दिया है.
भोरंज अस्पताल में भर्ती हुई थी महिला
बीएमओ भोरंज ने जानकारी देते हुए बताया कि एक गर्भवती महिला जो सिविल अस्पताल भोरंज में भर्ती हुए थी. करोना पॉजिटिव सिविल अस्पताल भोरंज के उचित स्वच्छता व सेनिटाइजेशन के लिए सभी वर्गों सिविल अस्पताल भोरंज (कार्यालय को छोड़कर) को दो दिन के लिए यानी 1 व 2 दिसम्बर 2020 को बंद कर दिया गया है. जिसके चलते अस्पताल में ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं भी बंद रहेंगी.