हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज अस्पताल सील, गर्भवती महिला और कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव - corona cases in bhoranj hospital

भोरंज अस्पताल में गर्भवती महिला करोना पॉजिटिव आने से अस्पताल के साथ क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. भोरंज अस्पताल में इलाज करवाने के लिए सैकड़ों लोग प्रतिदिन आते हैं ऐसे में अस्पताल में करोना पॉजिटिव केस आने से सभी अस्पताल आने वाले लोग डर गए हैं.

bhoranj hospital seal
भोरंज अस्पताल सील.

By

Published : Dec 1, 2020, 10:44 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के सिविल अस्पताल में एक गर्भवती महिला व खण्ड शिक्षा कार्यलय में एक महिला कर्मचारी के करोना पॉजिटिव आने के बाद दोनों कार्यलयों को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है. इससे पहले भी चार बार क्रमशः 2, 4, 2 और 2 अस्पताल के कर्मचारी व मरीज करोना पॉजिटिव आने के वाद अस्पताल को बन्द कर चुके हैं.

रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल में 2 दिन पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट जो भोरंज अस्पताल में ही हुए थे. उसमें एक मरीज व गर्भवती महिला करोना पॉजिटिव आने से भोरंज अस्पताल में दहशत का महौल है जिसके चलते खण्ड चिकित्सा अधिकारी भोरंज डॉ ललित कालिया ने दो दिन के लिए भोरंज अस्पताल को बिल्कुल बन्द कर दिया है.

वीडियो.

भोरंज अस्पताल में भर्ती हुई थी महिला

बीएमओ भोरंज ने जानकारी देते हुए बताया कि एक गर्भवती महिला जो सिविल अस्पताल भोरंज में भर्ती हुए थी. करोना पॉजिटिव सिविल अस्पताल भोरंज के उचित स्वच्छता व सेनिटाइजेशन के लिए सभी वर्गों सिविल अस्पताल भोरंज (कार्यालय को छोड़कर) को दो दिन के लिए यानी 1 व 2 दिसम्बर 2020 को बंद कर दिया गया है. जिसके चलते अस्पताल में ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं भी बंद रहेंगी.

क्या कहते हैं भोरंज अस्पताल के बीएमओ?

इस बारे भोरंज अस्पताल के बीएमओ ललित कालिया ने बताया कि करोना जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक गर्भवती महिला करोना पॉजिटिव आई है. एहतियात के तौर पर अस्पताल को दो दिन के लिए सील कर दिया है.

कार्यालय सील

उधर खण्ड शिक्षा विभाग के कार्यलय में भी महिला कर्मचारी के करोना पॉजिटिव आने से खण्ड शिक्षा विभाग के कार्यलय को भी दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी 2 लोग इस कार्यलय से करोना पॉजिटिव आ चुके हैं. जिसकी पुष्टि खण्ड शिक्षा अधिकारी सुखदेव सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर दो दिन के लिए कार्यालय को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें:शीतकालीन सत्र रद्द, बनेगी अटल टनल सिक्योरिटी यूनिट, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details