भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज अस्पताल में एक साथ चार कर्मचारियों के करोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. भोरंज अस्पताल में रोजाना इलाज के लिए सैकड़ों लोग आते हैं, ऐसे में लोगों में डर का माहौल है. एहतियातन अस्पताल को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है.
भोरंज अस्पताल के चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, हॉस्पिटल 2 दिन के लिए बंद - भोरंज अस्पताल 2 दिन के लिए बंद
भोरंज अस्पताल के चार कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में एहतियातन अस्पताल को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान अस्पताल में ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं भी बंद रहेंगी.
भोरंज अस्पताल
जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल में तीन ड्राइवर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एहतियातन चिकित्सा अधिकारी भोरंज डॉ. ललित कालिया ने अस्पताल को दो दिन के लिए बंद कर दिया है. बीएमओ भोरंज ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल अस्पताल में उचित स्वच्छता व सेनिटाइजेशन के लिए सिविल अस्पताल को दो दिन के लिए यानि 13 व 14 अक्टूबर को बंद रखा जाएगा. हालांकि इस दौरान अस्पताल में ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं भी बंद रहेंगी.