भोरंज/हमीरपुर: विद्युत अनुभाग भरेड़ी के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड ने दो टूक शब्दों में पंद्रह सितंबर तक बिजली बिल जमा करवाने को कहा है. बिल जमा ना होने पर सप्लाई काट दी जाएगी. इसकी जिम्मेदारी संबंधित उपभोक्ता की होगी.
जानकारी के अनुसार भरेड़ी अनुभाग के तहत आने वाले कई उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है. न ही मैन्यूल और न ही ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिलों का भुगतान किया जा रहा है. लॉकडाउन में विद्युत बोर्ड ने बिजली बिल जमा करवाने के लिए कुछ छूट जरूर दे रखी थी. अब बोर्ड ने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल जमा करवाने के लिए कहा है.
विभाग ने बिल जमा ना करवाने वाले उपभोक्ताओं को पंद्रह सितंबर तक की मोहलत दी है. जानकारी के अनुसार कई विद्युत उपभोक्ता समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे है, जिस कारण विद्युत बोर्ड को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.