हमीरपुर/भोरंजः जिला हमीरपुर के भोरंज कांग्रेस इकाई ने स्थानीय समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम डॉ. अमित शर्मा के माध्यम से सरकार को दिया, जिसमें निम्न वर्ग के साथ-साथ मध्यम वर्ग को भी दोगुना राशन व किसानों को मुफ्त बिजली, बीज व खाद उपलब्ध करावाए जाने की मांग की गई.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेश कुमार के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष विजय बनयाल व अन्य कांग्रेस नेताओं की ओर से ये मांगें सरकार से की गई. सुरेश कुमार ने कहा कि कृषि में लगे ट्रैक्टर व अन्य छोटे वाहनों का टेक्स भी माफ किया जाए. मांग पत्र में छोटे दुकानदारों का किराए को सरकार द्वारा दिए जाने और प्रवासी मजदूरों को कार्य करने की अनुमति की भी मांग की गई है.
सुरेश कुमार ने कहा की हिमाचलवासी जो अन्य जिलों या राज्यों में लॉकडाउन के कारण फंसे हैं, उन्हें सरकार जल्द वापस लाने का प्रयास करें ताकि वे इस विकट परिस्थिति में अपने परिवारों के साथ रह सकें. उन्होंने कहा कि जब कोटा से बच्चे आ सकते हैं, तो चंडीगढ़, दिल्ली, बद्दी या नालागढ़ से क्यों नहीं लाए जा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रशासन बाहर से लोगों को लाने के लिए कोई भेदभाव ना करें बल्कि प्राथमिकता के आधार पर सभी लोगों को एक नीतिगत तरीके से लाने का प्रयास करें. सुरेश कुमार ने कहा की ब्लॉक कांग्रेस की आपदा प्रबंधन टीम पूरी मेहनत के साथ पूरे क्षेत्र में जुटी है उन्होंने कहा जल्द ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी इस महामारी की रोकथाम में जुटे कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेगी.
ये भी पढ़ें-कम्यूनल वायरस का प्रयोग करना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है, सोनिया गांधी का बयान निंदनीय- बिन्दल