भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने रविवार को जाहू में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान विभिन्न प्रजतियों के औषधीय पौधों को रोपा गया. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह बन्याल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में हरड़, भेडा, आमला जामुन, नीम आदि के सौ पौधे लगाए गए.
इस मौके पर सौ से अधिक कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने जामुन व आंवला सहित औषधीय पौधे रोपे. जामुन का फल मधुमेह के रोगियों के लिए उत्तम मान जाता है. आंवला अचार बनाने के काम आता है. दोनों आर्थिकी के हिसाब से बेहतर माने जाते हैं.
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह बन्याल ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे और पार्टी मजबूती के लिए सभी के सहयोग से कार्य करेंगे. हम सभी को एक साथ ऐसे ही चलना चाहिए ताकि लोग खुद हमसे जुड़े. भोरंज विधानसभा क्षेत्र का विकास पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह व कांग्रेस सरकार की देन है. आने वाला समय हमारा है, इसलिए नेता मिलकर कार्य करें.