हमीरपुर: भोरंज भाजपा ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार के सरंक्षण में हो रही हिंसा के तांडव के खिलाफ राष्ट्रपति को एसडीएम राकेश शर्मा के माध्यम से ज्ञापन भेजा है. 2 मई 2021 को पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणामों में ममता बनर्जी की हार और तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद ही तृणमूल सरकार के संरक्षण में हिंसा का तांडव और खून की होली खेलकर जीत का जश्न मनाया जा रहा है.
अभी तक बंगाल में हुई हिंसा की घटनाओं में कई भाजपा कार्यकर्ताओं की जान गई है. कई जगह भारतीय जनता पार्टी के जिला और स्थानीय कार्यालयों को आग के हवाले किया गया है. वहीं, कई जगह आम लोगों के घरों पर हमले किए गए हैं.
हिंसा पर राज्यपाल ने व्यक्त की चिंता
हिंसा का तांडव इतना विकराल है कि पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल ने भी अपना वक्तव्य देकर इस पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है. ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार के कार्यकाल में अब तक 140 से अधिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई है. लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें-करसोग में बीजेपी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की रखी मांग