हमीरपुर:भारत चीन एलएसी में शहीद हुए हमीरपुर जिला के अंकुश ठाकुर को नादौन उपमंडल के रैल गांव में भाजयुमो कार्यकर्ताओं की ओर से श्रद्धांजलि दी गई. रैल गांव में भाजयुमो अध्यक्ष जितेंद्र जिदू की अगुवाई में करीब 100 से अधिक युवाओं ने कैंडल जलाकर व मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दारौन एकत्रित युवाओं ने चीन सरकार का पुतला जलाकर विरोध जताया. भाजयुमो अध्यक्ष जितेन्द्र जिदू ने कहा कि अंकुश ठाकुर की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और चीन को उसकी कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रैल गांव में सैकड़ों युवाओं ने शहीद अंकुश को श्रद्धाजंलि दी और चीन की इस नापाक हरकत के खिलाफ चीन सरकार का पुतला भी जलाया गया.
युवाओं ने चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीनी सामान का बहिष्कार किया और जनता से भी चीनी सामान न खरीदने की अपील की है. इस दौरान पूरा क्षेत्र शहीद अंकुश ठाकुर अमर रहे के नारों से गूंज उठा.