हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में BJP महिला मोर्चा की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - hamirpur latest news

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला स्तरीय मीटिंग मंगलवार को आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री वंदना गुलेरिया ने की. प्रदेश महामंत्री वंदना गुलेरिया ने बताया कि इस मीटिंग में ए विस्तारक योजना के ऊपर चर्चा की गई. इस योजना के तहत जिले के हर बूथ पर 20 एक्टिव महिलाओं को साथ में जोड़ा जाएगा.

Bharatiya Janata Party Woman's District Level Meeting in hamirpur
फोटो

By

Published : Mar 16, 2021, 4:28 PM IST

हमीरपुर: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला स्तरीय मीटिंग मंगलवार को आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री वंदना गुलेरिया ने की. बैठक में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की विस्तार पूर्वक महिलाओं को जानकारी दी गई. बैठक में हर बूथ में 20 एक्टिव महिलाओं को जोड़ने के ऊपर भी विस्तार पर चर्चा की गई. इसके अलावा महिलाओं के उत्थान को लेकर बैठक में चर्चा की गई.

ए विस्तारक योजना के ऊपर की चर्चा

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के प्रदेश महामंत्री वंदना गुलेरिया ने बताया कि इस मीटिंग में ए विस्तारक योजना के ऊपर चर्चा की गई. इस योजना के तहत जिले के हर बूथ पर 20 एक्टिव महिलाओं को साथ में जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में पहले से ही एक्टिव महिलाएं हैं, लेकिन अब सारा डाटा ऑनलाइन किया जा रहा है.

वीडियो

बता दें कि कोरोना काल के चलते सभी मीटिंग का आयोजन बंद हो गया था. मंगलवार को लंबे समय बाद जिला स्तरीय भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पहली मीटिंग आयोजित की गई. मीटिंग में केंद्र एवं राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में महिला मोर्चा की महिलाओं को विस्तृत पर जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः-वैक्सिनेशन के बाद भी एहतियात बरतना जरूरी- सुरेखा चोपड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details