हमीरपुर:शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने नगर परिषद हमीरपुर में सैनिटाइजेशन वैन सेवा का शुभारंभ किया. हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने इस सैनिटाइजेशन वैन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 7 अन्य वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहे.
मोटराइज्ड स्प्रे-वाहन से सैनिटाइजेशन में आएगी तेजी
सदर हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन भाग-2 अभियान के तहत हमीरपुर शहर और पूरे विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ता मैन्युअल स्प्रे-पंप लगाकर सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं लेकिन मोटराइज्ड स्प्रे-वाहन की मदद से इस कार्य को करने में तीव्रता आएगी. विधायक नरेंद्र ठाकुर ने जनता से अपील की है कि जो लोग अपने वार्डों में निजी साधनों से स्प्रे करवा रहे हैं, वह ऐसा न करें क्योंकि कितनी मात्रा में कैमिकल का स्प्रे होना चाहिए, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
विधायक ने कहा कि भविष्य में भी सरकार प्रशासन और संगठन की सहायता से महामारी को जड़ से उखाड़ने में अपने प्रयासों को जारी रखेगी. इस वैन की शुरुआत नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 1 से की गई और जल्द ही नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डों में वैन के माध्यम से सैनिटाइजेशन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:मंडीः 85 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन फेहु राम की कोरोना से मौत, मेडिकल कॉलेज नेरचौक में ली अंतिम सांस