हमीरपुरः जिला में शिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को शिव मंदिर हमीरपुर में हर साल की तरह इस बार भी भंडारे का आयोजन किया गया. लगातार 35 वर्षों से चली आ रही भंडारे की परंपरा का निर्वहन इस साल भी किया गया.
हालांकि कोरोना के चलते पर्व की रौनक थोड़ी फीकी रही. दोपहर बाद से ही मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया. कोरोना काल के चलते इस बार चावल का भंडारा ना करके अलग-अलग पकवान बनाकर भंडारे का आयोजन किया गया. भंडारों के अलावा जगह-जगह पर मंदिरों में जागरण का आयोजन की किया गया.
शिवमंदिर कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष ने दी जानकारी
शिवमंदिर कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष विजय कुमार हांडा ने बताया पिछले 35 वर्षों से लगातार हर शिवरात्रि को किए जा रहे भंडारे का आयोजन इस बार भी हर्षोल्लास के साथ किया गया. कोरोना काल के चलते इस बार का भंडारा केवल पकोड़े हलवा और खीर का ही किया गया.