हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिर में भंडारे का आयोजन, कोरोना नियमों का रखा गया ख्याल - news update

शिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को शिव मंदिर हमीरपुर में हर साल की तरह इस बार भी भंडारे का आयोजन किया गया. शिवमंदिर कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष विजय कुमार हांडा ने बताया पिछले 35 वर्षों से लगातार हर शिवरात्रि को किए जा रहे भंडारे का आयोजन इस बार भी हर्षोल्लास के साथ किया गया.

Shivratri festival
Shivratri festival

By

Published : Mar 12, 2021, 4:52 PM IST

हमीरपुरः जिला में शिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को शिव मंदिर हमीरपुर में हर साल की तरह इस बार भी भंडारे का आयोजन किया गया. लगातार 35 वर्षों से चली आ रही भंडारे की परंपरा का निर्वहन इस साल भी किया गया.

हालांकि कोरोना के चलते पर्व की रौनक थोड़ी फीकी रही. दोपहर बाद से ही मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया. कोरोना काल के चलते इस बार चावल का भंडारा ना करके अलग-अलग पकवान बनाकर भंडारे का आयोजन किया गया. भंडारों के अलावा जगह-जगह पर मंदिरों में जागरण का आयोजन की किया गया.

वीडियो.

शिवमंदिर कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष ने दी जानकारी

शिवमंदिर कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष विजय कुमार हांडा ने बताया पिछले 35 वर्षों से लगातार हर शिवरात्रि को किए जा रहे भंडारे का आयोजन इस बार भी हर्षोल्लास के साथ किया गया. कोरोना काल के चलते इस बार का भंडारा केवल पकोड़े हलवा और खीर का ही किया गया.

पढ़ें:मंडी: सीएम आज करेंगे स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ

मुख्य बाजार में हुआ भंडारे का आयोजन

स्थानीय शिव मंदिर हमीरपुर के माध्यम से पूरे शहर भर के मुख्य बाजार में 12 स्टॉल पर भंडारे का आयोजन किया गया. हालांकि कोरोना काल के चलते इस बार पर्व की रौनक कम रही, लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया.

ये भी पढ़ें:मंडी को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात, सीएम जयराम ने किए उद्घाटन व शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details