हमीरपुर: एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला के एक शिक्षक ने राष्ट्रीय स्तर पर जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है. जिला के नरदेव सिंह को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा. केंद्र सरकार ने उनका इस अवार्ड के लिए चयन किया है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किए जाने वाले देश भर के 47 शिक्षकों की सूची जारी की है. जिसमें हमीरपुर के प्रवक्ता नरदेव सिंह को चयनित किया गया है. नरदेव सिंह बिझड़ी के बियार स्कूल में प्रवक्ता नियुक्त हैं. प्रदेश की ओर से तीन शिक्षकों के नाम भेजे गए थे. केंद्र सरकार ने हिमाचल को एक पुरस्कार देने के लिए चुना है.